REPORT TIMES
चिड़ावा। रेलीज इंडिया लिमिटेड के देश भर के रीगल विक्रेताओं की मीटिंग मसूरी, देहरादून में हुई । इस दौरान रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में गंगा आरती में भाग लिया। जहां विक्रेताओं ने किसानों की खुशहाली की कामना की । रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा ने धान्या बाजरा MP 7878 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ये किसानों को बेहतरीन पैदावार देने वाला हाइब्रिड है ।

धान्या सीड्स के एरिया मैनेजर सुरजीत ढिल्लन ने बताया कि झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक बाजरा सेल्स व किसान जागरूकता के लिए रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा को कंपनी के सीईओ एस नागराजन, बिजनेस हेड बी योगेश , एम डी संजीव लाल, जरनल मैनेजर रविंद्र चौधरी, जोनल मैनेजर हरेंद्र सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। नागराजन ने अंतराष्ट्रीय बाजरा वर्ष में अधिक पैदावार देने वाले अच्छी किस्म के बीज किसानों को देने की सलाह दी । बी योगेश ने कहा टाटा ब्रांड हमेशा किसान के विश्वास पर खरा उतर रहा है । रविंद्र चौधरी ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से लगातार किसानों के लिए बाजरे की अच्छी किस्में तैयार की जा रही है । इस दौरान काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement