Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मबाड़मेरराजनीतिराजस्थानस्पेशलहादसा

‘जय गोपाल जय गो माता’ कह साधु ने लगाई फांसी, VIDEO में बतायी सुसाइड की वजह

REPORT TIMES

Advertisement

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में एक साधु ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. दांता गांव में गोशाला का संचालन कर रहे इस साधु ने तीन लोगों पर टार्चर करने का आरोप लगाया है. कहा कि अब गुरु प्रतापपुरी जी महाराज ही गायों की सेवा करें. मामला शुक्रवार की सुबह करीब पांच बाड़मेर के दांता स्थित पाबूजी राठौड़ गौशाला की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है. वहीं परिजनों के आने पर आज पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी.उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और संत समाज में रोष है. घटना को लेकर राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि आखिर क्या हो गया सरकार को जो, लोगों को न्याय की आस में जान देनी पड़ रही है. बता दें कि बाड़मेर के दांता स्थित पाबूजी राठौड़ गौशाला में बुधवार को एक साधु ने फांसी लगाई थी. फंदे पर लटकने से पहले साधु ने मोबाइल कैमरे से एक वीडियो बनाया.इसमें इसमें तीन लोगों का नाम लेते हुए कहा कि इनके टॉर्चर को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे हालात में वह जिंदा रह पाने की स्थिति में नहीं हैं. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह ने बताया कि इस गोशाला में 70 वर्षीय साधु दयालपुरी बीते 7-8 साल से रह रहे थे और वही इसका संचालन भी करते थे. उनके साथ गोशाला में कुछ स्टॉफ भी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात में दयालपुरी समेत अन्य स्टॉफ सो गए थे.

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार की सुबह 5 बजे जब यहां स्टॉफ सोकर उठा तो दयालपुरी फंदे पर लटके मिले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि साधु दयालपुरी ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया था. इसमें तीन लोगों पर आरोप लगाया है. इस वीडियो में साधु कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जय गोपाल जय गौ माता…, इसके आगे वह अपना नाम बताते हुए कहते हैं कि मैं श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला चला रहा हूं. मैं अपनी जिंदगी समाप्त कर रहा हूं’.वीडियो में साधु ने 3 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चेनाराम बेनीवाल और उसकी पत्नी मुझे इतना प्रताड़ित किया है कि मैं आत्महत्या के लिए विवश हो गया. बताया कि राम गोपाल जोशी गोशाला में अकाउंटेंट का काम करता है. मैंने उस पर बहुत भरोसा किया लेकिन वो मेरी गोशाला के सभी डॉक्यूमेंट लेकर दो दिन से फरार है.साधु ने वीडियो में अपने गुरु को कहा कि पूजनीय 1008 श्री प्रताप पुरी जी महाराज से वह आग्रह करना चाहते हैं कि जैसे अभी तक गौ माता को रखा वैसे आगे भी रखें. मेरा डॉक्टर जसवंत सिंह बड़ी भाव से गौ माता की सेवा कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Mann Ki Baat LIVE: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले- 30 लाख करोड़ का निर्यात ऐतिहासिक

Report Times

रोहित शर्मा ये ठीक नहीं कर रहे हैं, ऐसा चलता रहा तो फिर विराट कोहली भी नहीं बचा पाएंगे !

Report Times

संयुक्त राष्ट्र जलवायु रिपोर्ट: ‘अभी या कभी नहीं’ ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री तक सीमित करने के लिए

Report Times

Leave a Comment