Report Times
latestOtherआक्रोशकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेसी, कोटा में BJP विधायक के घर के बाहर हंगामा

REPORT TIMES

Advertisement

कोटा: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के कोटा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर के घर के बाहर प्रदर्शन किया. यहां तक कि बैरिकेट तोड़ कर अंदर घुसने की भी कोशिश की. माहौल खराब होते देख एडिशनल एसपी और एडीएम समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया. फिलहाल इस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बताया कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके इस बयान पर पूरे राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जाहिर किया है. इसी क्रम में शुक्रवार को कोटा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के घर का घेराव किया.

Advertisement

Advertisement

पुलिस को पहले से ही इस हंगामे की आशंका थी. इसलिए पहले से ही यहां पुलिस बल को तैनात किया गया था, लेकिन देखते ही देखते कांग्रेस के नेता इतने आक्रोशित हो गए कि नारेबाजी करते हुए बैरिकेट तोड़ दिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक आवास में घुसने लगे. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें अंदर घुसने से रोका. आखिर कांग्रेस नेताओं ने विधायक का पुतला फूंक कर नारेबाजी की.हालात को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. फिलहाल यह पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कोटा के एडिशनल एसपी ने बताया कि हालात को देखते हुए मौके पर आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फोर्स के साथ आरएसी के जवान और ब्लैक कमांडो को भी मौके पर तैनात किया गया है.विधायक मदन दिलावर के घर के आस-पास से गुजरने वाले दोनों तरफ के रास्ते को बेरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है. इस दौरान हंगामे और गर्मी के चलते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी की कुछ देर के लिए तबियत बिगड़ गई.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जाति जनगणना पर संघ ने साफ किया अपना रुख, क्या बीजेपी को होगी मुश्किल?

Report Times

‘मिशन 2030’ से नई लकीर खींच रहे गहलोत, 80 की उम्र में भी खेलेंगे पारी, क्या संकट में पायलट का भविष्य?

Report Times

जदयू से निष्कासित पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कसा नितीश कुमार पर तंज़ कहा “काम में मन नहीं लग रहा, बस टाइमपास कर रहे हैं

Report Times

Leave a Comment