Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को बनाया बंधक, अपराधियों ने ढाई मिनट में लूट लिया बैंक

RPORT TIMES 

जयपुर: राजस्थान की राजधानी  जयपुर में बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में एक बैंक को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट लिया. महज ढाई मिनट में बदमाश बैंक कर्मचारियों को बंधी बना 5.66 लाख रुपए लेकर चलते बने. पुलिस को सूचना मिलते ही शहर में कई जगह नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. ये पूरा मामला राजधानी के सायपुरा स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक का है. घटना गुरुवार दोपहर 2:45 बजे की है. बैंककर्मी अपना काम कर रहे थे, तभी अचानक दो बदमाश बैंक में घुस आए. दोनों ही बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था. एक ने हेलमेट पहन रखा था तो दूसरे ने मुंह पर गम्छा बांधा हुआ था. बैंक में घुसते ही एक आरोपी ने बैंककर्मियों पर पिस्टल तान दी. इतने में ही दूसरा बदमाश चाकू लेकर आ गया. फिर एक बदमाश बैंककर्मियों को बंधी बनाया और दूसरा साढ़े 5 लाख से ज्यादा कैश बैग में भरकर वहां से निकल गया. चंद सेकंड बाद दूसरा वाला बदमाश भी बैंक से निकलकर फरार हो गया.

कई दिनों पहले से की जा रही थी बैंक की रेकी

बदमाश ने पिस्टल के दम पर 3 कर्मचारियों को बंधी बना लिया था. जिसके बाद बदमाश ने इन सभी को बैंक में बने एक कमरे में बंद कर दिया, और वहां से भाग गए. चोरों के वहां से भागने के बाद लगभग 15-20 मिनट कर्मचारी बंद कमरे को खोलने की कोशिश में लगे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे कर्मचारी लॉक तोड़कर बाहर आए और पुलिस को फोन कर बैंक लूट की जानकारी दी.वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ-फर्स्ट सुमन चौधरी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने कई दिनों तक रैकी की है. वहीं घटना से एक रात पहले ही बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए गए थे. घटना के दिन बैंक मैनेजर छुट्टी पर था. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. एडिशनल डीसीपी का कहना है जल्द ही पुलिस बदमाशों तक पहुंच जाएगी.

Related posts

उत्तराखंड के सीएम धामी का बड़ा बयान: जनभावनाओं के अनुरूप ही भू कानून बनेगा

Report Times

Lahore 1947: प्रीति जिंटा ने शुरू की सनी देओल की फिल्म की शूटिंग, शेयर किए कई फोटोज, आप भी देखें

Report Times

अभी गया नहीं कोरोना, इंडोनेशिया में मिला ओमिक्रॉन से भी खतरनाक वैरिएंट

Report Times

Leave a Comment