REPORT TIMES
चिड़ावा.कबूतरखाना बस स्टैंड के पास स्थित उप जिला अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह चौधरी ने नर्सिंग-डे से संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ.सुमनलता कटेवा, डॉ.रघुवीर मील, डॉ.नरेंद्र तेतरवाल, डॉ.टीना ढाका, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह डैला, एलएचवी विद्या, मुकेश मान, मनोज डांगी, सविता पूनियां, राजेश, अमितेश्वर, सरिता पूनियां, ममता, धनपति, महेश, संजय, बुंटीराम, गौत्तम शर्मा आदि मौजूद थे।