Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

रतेरवाल सीड्स पर मूंगफली बीज की पहली खेप चिड़ावा आई

REPORT TIMES 
चिड़ावा। आगामी खरीफ फसल बुआई के लिए क्षेत्र में बीज भंडार दुकानों पर बीजों की आवक होने लगी है। इस क्रम में खेतड़ी रोड पर रेलवे फाटक के पास रतेरवाल सीड्स पर रविवार को मूंगफली के उत्तम वैरायटी किंग- 666 बीज की पहली खेप से भरे ट्रक का  सहायक निदेशक उद्यान झुंझुनू शीशराम जाखड़ की अगुवाई में  विधिवत पूजन किया गया । संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मूंगफली की वैरायटी किंग-666 किसानों की पहली पसंद बनी हुई है। जिसके 20 किलो का बैग की कीमत तीन हजार तीन सौ रूपये है। इस वैरायटी की फसल 105 दिन में तैयार हो जाती है।रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा व अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि खरीफ फसल किंग 888 हाइब्रिड 1.5 किलो बाजरा पैकेट की कीमत पांच सौ रूपये, किंग सुपर 1 किलो मूंग पैकेट की कीमत तीन सौ रुपये,किंग न 1प्लस गम ग्वार 2 किलो  पैकेट की कीमत तीन सौ पचास रुपये समेत अन्य वैरायटी किसानों को खूब पसंद आ रही है।
सहायक निदेशक उद्यान झुंझुनू शीशराम जाखड़ ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को बताया कि जिले में कपास बुवाई का समय चल रहा है और मूंगफली की बुवाई का उचित समय शुरू होने वाला है किसानों को सलाह दी जाती है खरीफ फसलों (मूंगफली, कपास, मूंग, गवार व बाजरे) की उन्नतशील प्रमाणित व अधिक  उत्पादन देने वाली किस्मों का चयन करें। किसान बीजोपचार अवश्य करें। गत वर्षों में किसानों ने जिन किस्मों को काम में लिया और अधिक उत्पादन लिया, उन फसलों की किस्मों को बुवाई में प्राथमिकता देवे तथा किसान जिले में घटते भूजल स्तर को देखते हुए कपास व मूंगफली की फसल में सिंचाई की नवीनत‌म  बूंद बूंद सिचाई  पदती को शत प्रतिशत को काम में लेवे जिससे सिचाई जल की बचत की जा सके। जिन किसानों को ग्रीन हाउस, प्याज भण्डारण, लो टनल, प्लास्टिक मल्च इत्यादि उद्यान विभाग की अनुदानित योजनाओं का लाभ लेना हो वह किसान 15/5 2023 तक अपनी पत्रावली ऑन लाईन अवश्य करावे। इस मौके पर रेणु शर्मा, सोमबीर शर्मा, सुरेन्द्र भास्कर, कृष्णकान्त शर्मा, अनिल धतरवाल, अशोक कुमार शर्मा, धीरज शर्मा, सुभाष शर्मा, नंदकिशोर, पीयूष शर्मा, राजवीर सिंह, संजय सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

किसी देश को शोषण करने नहीं देंगे… चीन से लौटते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने भी दिखाई अकड़

Report Times

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत रविवार रात झुंझुनू पहुंचे।

Report Times

‘ISRO से अपील, मोदी को सूर्यलोक पहुंचाओ’, INDIA के मंच से लालू का PM पर तंज

Report Times

Leave a Comment