Report Times
latestOtherकरियरकर्नाटकचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मनाई खुशी, राजस्थान में भी आएगी कांग्रेस 

REPORT TIMES
चिड़ावा। कांग्रेस की कर्नाटक में बड़ी जीत पर चिड़ावा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। पुरानी तहसील रोड स्थित शिव मार्केट में कांग्रेस नेता पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा व समाजसेवी शीशराम हलवाई की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। समाजसेवी शीशराम हलवाई ने कहा कि ये जीत भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश का संदेश दे रही है। ऐसे में अब बजरंगबली भी कांग्रेस के साथ हैं क्योंकि भाजपा की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हुई है। भाजपा का कोई भी नेता जनता के सामने सच बोलने को तैयार नहीं है और झूठे वादों व जुमलों से जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
राक्षस प्रवृत्ति के लोग बजरंगबली का नाम लेकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं लेकिन भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के साथ है। वो अब भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी। राजस्थान में भी अब आगामी चुनावों में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, रिटायर्ड नायब तहसीलदार बजरंग लाल, सारी सरपंच उम्मेद बराला, राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रभान बिजारणिया, ठेकेदार अमीलाल, मुकेश गढ़वाल, रघुवीर डैला, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, सहायक अभियंता संजय कुमार, डॉ राजेंद्र लमोरिया, जयसिंह लुणायच, व्याख्याता राजवीर डूडी, सुशील लांबीवाला, रामसिंह नूनिया, हनुमान पचार, अमरसिंह पचार, अभय सिंह बेदवाल, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

शहरी-ग्रामीण ओलंपिक के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी 25 जुलाई तक करें आवेदन:5 अगस्त से शुरू होगा आयोजन, 57 लाख ने कराया अब तक रजिस्ट्रेशन

Report Times

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 11

Report Times

शाम 04:08 बजे से शुरू अमृतकाल मुहूर्त, जानें आपके शहर में करवा चौथ पर किस समय दिखेगा चांद

Report Times

Leave a Comment