REPORT TIMES
राजस्थान के सीनियर टीचर भर्ती पेपरलीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण के घर को जेडीए कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है. बीते दिनों भूपेन्द्र सारण के घर बुलडोजर चलाया गया था. जिसका खर्चा करीब 19 लाख 11 हजार रूपए आया था. जिसको लेकर अथॉरिटी ने सारण और उसके भाई गोपाल सारण को एक कानूनी नोटिस भी थमाया था कि वो ये रकम जेडीए के पास जमा करा दे, लेकिन अभी तक भूपेंद्र सारण ने ये रकम जेडीए को नहीं दी है जिसके बाद अब जेडीए ने भूपेंद्र के घर की कुर्की की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. जेडीए ने भूपेंद्र सारण को सात दिन का समय दिया है. जेडीए ने 7 दिन का समय देते हुए कहा है कि अगर 7 दिन तक ये रकम जेडीए के खाते में नहीं जमा की गई तो उसके घर को नीलाम कर दिया जाएगा और उस राशि से जेडीए अपना खर्चे की भरपाई करेगी. जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया आरोपी के घर को कुर्क करके नीलाम करने के अधिकार हमें प्राप्त है. उन्होंने बताया कि सारण के मकान का अवैध हिस्सा ढहाया था. इस हिस्से को तोड़ने पर जेडीए का कुल 19 लाख 11 हजार 355 रुपए का खर्चा हुआ था. इस खर्चे की वसूली के लिए जेडीए ने 23 जनवरी को डिमांड नोटिस जारी करते हुए सारण और उनके भाई को ये रकम जमा करवाने के लिए कहा था.
अवैध निर्माण के चलते गिराया गया था मकान
बता दें कि आरोपी भूपेंद्र सारण का जयपुर के अजमेर रोड स्थित घर 13 जनवरी को गिरा दिया गया था. जेडीए ने अवैध निर्माण के चलते घर का एक हिस्सा ढहा दिया था. हैवी ड्रिल मशीन से घर की 15 फीट की छत काटी गई थी, तो दूसरी तरफ सरकार ने भी पर्चा लीक मामले में शामिल चार सरकारी कर्मचारियों को पद से बर्खास्त कर दिया था. बता दें कि भूपेंद्र की कोचिंग पर भी जेडीए का बुल्डोजर चलाया गया था.
कौन है भूपेंद्र सारण
भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था. जेल भी जा चुका है. पुलिस जयपुर से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है.