Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

8वीं परीक्षा में 94.5% हुए पास, कितनों को मिले A और B ग्रेड, जानें कैसा रहा रिजल्ट

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 8वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 8वीं में कुल 94.5 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं. इस बार 8वीं में किसी भी स्टूडेंट्स को नंबर नहीं दिया गया है. सभी को ग्रेड दिया गया है. छात्रों को A, B, C ,D और E ग्रेड में डिवाइड किया गया है. नतीजे परिणाम शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए गए हैं. Result Link आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर एक्टिव कर दिया है. स्टूडेट्स अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.कुल A ग्रेड में 95226 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. वहीं ग्रेड B में कुल 474924 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जबकि 576782 को ग्रेड C मिला है और 86770 छात्र-छात्राओं ने ग्रेड D प्राप्त किया है. वहीं 86777 स्टूडेंट्स को ग्रेड E मिला है, अब इन स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षा में शामिल होने होगा. बता दें कि इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 13 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा में 13,05,355 शामिल हुए थे, जबकि 12 लाख 33 हजार 702 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 2438 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया है. परीक्षा 21 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल 2023 तक चली थी. RBSE 8th Exam कुल 9500 केंद्रों पर हुआ था.

Advertisement

Advertisement

RBSE 8th Result 2023 How to Check

Advertisement
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए दिए गए RBSE 8th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • Roll Number आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

वहीं पिछली बार आरबीएसई में 8वीं में कुल 95.5 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. टाॅपर्स लिस्ट नहीं जारी की गई थी. एग्जाम में शामिल छात्र अपने स्कूल से अंक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

550 साल पहले हुई थी कल्याणराय जी के साथ शिवालय स्थापना

Report Times

विवेकानंद चौक में तीन दिवसीय दीप महोत्सव 22 से

Report Times

DC vs MI, IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका

Report Times

Leave a Comment