REPORT TIMES
जयपुर जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने आज जगतपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां 12 डुप्लेक्स विलाज को सील किया है। बिल्डर की ओर से ये डुप्लेक्स अनअप्रूव्ड कॉलोनी में बनाए जा रहे थे। जेडीए ने कुछ महीने पहले इसे नोटिस देकर काम बंद करने के लिए कहा था, लेकिन काम बंद नहीं करने पर आज सील की कार्रवाई की गई। जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जगतपुरा में जीवनरेखा हॉस्पिटल के पास बसी अनअप्रूव्ड कॉलोनी कृष्णा विहार के भूखंड सं 18 से 21 (696 वर्गगज) में बिल्डर की ओर से कॉमर्शियल बेचान के लिए 144×43.6 फिट में 8 डुप्लेक्स और भूखंड संख्या 25 व 26 (333.34 वर्गगज) में 70×43 फिट में 4 डुप्लेक्स बनाए जा रहे थे।
अनअप्रूव्ड कॉलोनी में जेडीए की बिना अनुमति के डुप्लेक्स बनाने पर टीम ने 21 और 24 जनवरी को धारा 32-33 का नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने और नियमन करने के लिए कहा। इसके बावजूद बिल्डिर ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया और न ही नियमानुसार अवैध निर्माण को हटाने और नियमन करवाने की कार्रवाई की। पिछले दिनों जोन स्तर पर रिपोर्ट मिलने और मौके की पैमाइश करवाने के बाद आज कल बिल्डिर को धारा 34 नोटिस जारी किया और आज सभी 12 डुप्लेक्स विलाज को सील करने की कार्रवाई की गई।