REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के अरडावतिया कॉलोनी के तीन वार्ड में गंदे पानी की समस्या है। वार्ड छह, 16 और 17
वार्डों में एक दो दिन नहीं बल्कि पिछले तीन साल से गंदा पानी आ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि समस्या वाटरवर्क्स से सुबह सप्लाई होने वाले पानी में आ रही है। दरअसल सिवरेज की जब लाइन बिछाई गई तो उसे वाटर वर्क्स की पाइप लाइन के पास से बिछाया गया। इस दौरान ही पेयजल पाइपलाइन में कोई लीकेज हो गया।
जिसके कारण घरों में सप्लाई होने वाला पानी सिवरेज मिक्स आ रहा है। गंदे पानी से जहां लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है तो वहीं शुद्ध पेयजल ना आने से पीने के पानी की समस्या बरकरार है। आज समस्या को लेकर तीनों वार्डों के लोग एकत्र हुए और गंदा पानी बोतलों और बाल्टियों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने जलदाय विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्या का समाधान जल्द ना होने पर रोड जाम करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर नरोत्तम सैनी , दलीप कुमार, मदन कुमार, बाबूलाल, रविन्द्र, ऋषिकेश कुमावत, सोनू, प्रमोद वर्मा , नीलू शर्मा बीजू, निक्की, मुरारीलाल सैनी , विद्या देवी, तारामणि, चंदा, अनिता, अन्नू वर्मा, सावित्री, सुनीता, सुंदर देवी सहित काफी वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement