REPORT TIMES
चिड़ावा। महंगाई राहत कैंप के जिला प्रभारी रामसहाय बाजिया और राजस्थान सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने चिड़ावा पंचायत समिति में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे।
चिड़ावा पधारने पर महंगाई राहत कैंप पिलानी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मेहर कटारिया, पंचायत समिति कैंप के समन्वयक कर्मवीर कटेवा, सीएचसी समन्वयक कैप्टन शंकर लाल महरानिया, मंडल अध्यक्ष कमलदीप गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव संजय नूनिया, ब्लॉक प्रवक्ता तेजप्रकाश सोनी, जयदयाल सैनी, अनुज झाझडिया, विक्रांत पायल आदि ने स्वागत किया।
Advertisement