REPORT TIMES
चिड़ावा। आदर्श बीज भंडार अब सूरजगढ़ में सोमवार से अपने स्टेशन रोड( होलदार की आरा मशीन के पास) स्थित नई दुकान में शुरू होगा । प्रोपराइटर सोमवीर शर्मा ने बताया कि लगातार किसानों की सेवा में समर्पित प्रतिष्ठान अब नए भवन में अपनी सेवा देगा । इस दौरान सुबह 9 बजे विधिवत पूजन शुरू होगा। 10.30 बजे किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड क्षेत्रीय निदेशक कृषि अनुसंधान संस्थान फतेहपुर के डॉ. सहदेव सिंह करेंगे ।
विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक उद्यान विभाग के शीशराम जाखड़ , रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा, धान्या सीड्स के एरिया मैनेजर सुरजीत ढिल्लन होंगे । इस मौके पर किसानों को कृषि की नवीनतम जानकारी दी जाएगी । सुरजीत ढिल्लन ने धान्या बाजरा एमपी 7878 की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। किसानों को लक्की ड्रा द्वारा बाजरा पैकेट भी दिए जाएंगे। इस दौरान धान्या सीड्स द्वारा चल रही लक्की ड्रा स्कीम के कूपन भी भरे जाएंगे, जिसमे सीजन के बाद 5 बुलेट, 10 स्कूटी, 500 स्प्रे मशीन, 2000 किसान टॉर्च के लिए ड्रा निकाला जाएगा ।
Advertisement