Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमुम्बईसोशल-वायरल

कार में आए लोगों ने गार्ड को दी धमकी और चढ़ा दी गाड़ी

मुंबई। रिपोर्ट टाइम्स।

रविवार को मुंबई के मीरा रोड से एक खबर सामने आई थी, जहां स्थित जेपी नॉर्थ बार्सिलोना बिल्डिंग सोसायटी में एक तेज रफ्तार कार ने 8 लोगों को टक्कर मार दी थी. इनमें 3 सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि इसमें मुख्य आरोपी कशिश गुप्ता नाम का शख्स है, जो एक अख्खड़, घमंडी और बदमाश टाइप्स पेशेवर अपराधी है.

कशिश गुप्ता के खिलाफ 3 मामले इससे पहले भी दर्ज हैं, जिसमें नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, मारपीट और एडीपीएस यानी ड्रग्स का मामले शामिल हैं. कशिश गुप्ता ने जिन गार्ड्स पर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाई. उन्हें वो बार-बार एक बात बोल रहा था कि तुम्हारा मैं गाजियाबाद कर दूंगा. घटना में शामिल बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

इस घटना में तीन आरोपियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने कार में सवार एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बाकी 2 की तलाश जारी है. इनके नाम कशिश ग्यानेन्द्र गुप्ता और अक्षित ग्यानेन्द्र गुप्ता और कौस्तुब हैं. हिरासत में लिए गए आरोपी कौस्तुब से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की सिक्योरिटी गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने के पीछे क्या मंशा थी. पुलिस ने कहा कि हमने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

दोनों का अपराधी किस्म का रहा इतिहास

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 109,आर्म्स एक्ट 3,25 के तहत मामला दर्ज हुआ है. कशिश गुप्ता गाड़ी चला रहा था. अक्षित गुप्ता, जो कशिश का भाई है. वह बगल में बैठा था. इन आरोपियों में कशिश गुप्ता पर पास्को एक्ट के तहत, नारकोटिक्स के तहत पहले भी मामला दर्ज हुआ है, साथ ही और भी मामले दर्ज हैं. दोनों भाइयों का अपराधी किस्म का इतिहास रहा है.

गार्ड को धमकी दी और ऊपर चढ़ा दी गाड़ी

मीरा रोड के जेपी नार्थ की बार्सिलोना हाईराइज सोसाइटी में जहां 18 फरवरी को सुबह 7 बजे के करीब ये घटना हुई थी. सोसाइटी में रहने वाले 2 फ्लैट ओनर ने पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई. बताया गया कि जब गार्ड ने कार सवार युवकों को अंदर जाने से रोका तो उन्होंने गार्ड से बहस शुरू कर दी और बंदूक से गार्ड को डराया कि तुम्हारा गाजियाबाद बना देंगे. इसके बाद उन्होंने गार्ड के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.

Related posts

लीखवा गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, लीखवा टीम ने मामूली अंतर से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया

Report Times

पीसीपी चिड़ावा में जन्मदिवस मनाने की अनूठी पहल , वृक्षदान कर मनाया जन्मदिन

Report Times

हिंदुस्तानीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 170 रन से हराया

Report Times

Leave a Comment