REPORT TIMES
चिड़ावा। जिले के नए कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव आज चिड़ावा आए। उन्होंने सबसे पहले झुंझुनूं रोड पर नगरपालिका के सामने स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की क्वालिटी अच्छी रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वे महंगाई राहत कैंप में पहुंचे। यहां पर आए लोगों से उन्होंने सरकार की योजनाओं का फायदा उठाने का आह्वान किया। शिविर की व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट नजर आए।
इसके बाद वे शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड पहुंचे। जहां पर उन्होंने उप जिला अस्पताल में ओपीडी का निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल के वार्डों में व्यवस्थाओं और नई बन रही बिल्डिंग के साथ ही अस्पताल के लिए अलग जगह के प्रस्ताव को लेकर बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा और अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमनलता कटेवा से चर्चा की। उन्होंने एडीएम जेपी गौड़ और एसडीएम संदीप चौधरी से भी इसे लेकर चर्चा की। इसके बाद वे राजकीय अडूकिया सीसे स्कूल पहुंचे।
यहां पर उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी से पढ़ाई के स्तर को लेकर चर्चा की। उन्होंने 12वीं साइंस का बेहतरीन परिणाम रहने पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के बेहतर स्तर को कायम रखने के लिए शिक्षकों से कड़ी मेहनत का आह्वान किया। इसके बाद वे पिलानी की ओर रवाना हो गए। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।
Advertisement