REPORT TIMES
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में एक 38 साल के युवक ने सात साल की मासूम बच्ची को खरीद कर शादी रचाई है. यह शादी बीते 21 मई को ही संपन्न हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मनिया पुलिस ने आरोपी के घर से लड़की को बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम, पॉक्सो एक्ट व मानव तस्करी एक्ट समेत आईपीएसी की अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में बिरजपुरा का है. पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि बिरजपुरा में एक अधेड़ व्यक्ति ने सात साल की लड़की से शादी की है. इस सूचना पर धौलपुर एसपी ने मनोज कुमार ने आनन फानन में मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. यह टीम बताए लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी का घर खेतों में बना हुआ है. पुलिस ने इस घर की तलाशी ली तो अंदर से सात साल की लड़की बरामद हो गई है. उसके हाथ और पैरों में मेंहदी लगी हुई थी.
पुलिस ने इस मौके पर घर वालों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इसमें घर वालों ने कबूल किया कि उन लोगों ने इस लड़की को साढ़े चार लाख रुपये में खरीदा है. दरअसल लड़की के घर वाले गरीब हैं और रुपया मिलने पर उन लोगों ने स्वेच्छा से अपनी बेटी बेच दी. इसके बाद आरोपी के परिवार वालों ने गुपचुप तरीके से उसकी शादी रचा दी. सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि आरोपियों के संबंध में जांच करने पर पता चला है कि यह परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है.पुलिस के मुताबिक पूर्व में इस परिवार ने मर्डर केस को अंजाम दिया था. इसमें इन्हें सजा भी हुई थी. जेल से छूटने के बाद यह परिवार धौलपुर के मनिया में आकर रहने लगा था. एसपी धौलपुर दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से लड़की को मुक्त करा लिया गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. यदि जरूरी हुआ तो लड़की के पिता को भी इस मामले में नामजद किया जाएगा.