Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

राजेश दहिया के भतीजे दिनेश कुमार का हुआ UPSC सिविल सेवा परीक्षा में चयन

REPORT TIMES
चिड़ावा। हाल ही जारी हुए UPSC परीक्षा के फाइनल परिणाम में डांगर गांव के दिनेश कुमार पुत्र श्री मानसिंह का चयन 889 वी रैंक पर हुआ है। दिनेश अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुमित्रा देवी , पिता मानसिंह, चाचा राजेश दहिया एवं अपने  बड़े भाई सुधीर को दिया है जो एयर फोर्स में बीकानेर में सार्जेंट के पद पर पदस्थापित है, दिनेश वर्तमान में मुंबई में जीएसटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। दिनेश की विद्यालय शिक्षा एम. डी. स्कूल अडूका तथा रवींद्र एकेडमी स्कूल चिड़ावा से हुई है।
बचपन से ही होनहार रहे दिनेश ने आईआईटी रोपड़ से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। इससे पहले भी वह दो बार RAS में चयनित हो चुके है । जहाँ उनका पहली बार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तथा दूसरी बार कोआपरेटिव सर्विसेस में चयन हुआ था परंतु उन्होंने जॉइन नही किया और अपनी यूपीएससी की तैयारी को जारी रखा। दिनेश के चयन के बाद गांव में जश्न का माहौल है। उन्हें इस उपलब्धि पर उनके चाचाजी भाजपा ज़िला महामंत्री श्री राजेश दहिया, पवन कटारिया, मुकेश, बिजेंद्र, योगेश मीना अध्यापक सहित गणमान्य नागरिकों ने बधाईया दी है।
Advertisement

Related posts

भोपाल : अशरफ व हैदर ने 50 हजार मास्क निशुल्क किए वितरित

Report Times

राजस्थान: भाजपा ने आखिरकार ये सूची कर ही दी जारी, इन नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी- देखें सूची

Report Times

किआ जून तक लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6: रिपोर्ट

Report Times

Leave a Comment