REPORT TIMES
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित करेगा. नतीजे दोपहर 3.15 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला घोषित करेंगे. रिजल्ट चेक करने का लिंक RBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in एक्टिव करेगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं.बता दें कि बोर्ड ने 18 मई को अचानक से 12वीं साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए थे. तब से स्टूडेंट्स को आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट का इंतजार था. बोर्ड टाॅपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा. पिछली बार भी इंटर साइंस और काॅमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया था और आर्ट्स के परिणाम बाद में जारी किए गए थे. इंटर कला वर्ग के परिणाम आज जारी किए जाएंगे इसकी सूचना बोर्ड ने ट्वीट कर दी है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- यहां RBSE 12 Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब 12th Exam 2023 का रोल नंबर सबमिट करें.
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
बता दें कि 2022 में आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत कुल 40.27 फीसदी दर्ज किया गया था. छात्राओं ने छात्रों से अधिक 97.21 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया था. वहीं कुल 95.44 फीसदी लड़के पास हुए थे. वहीं कुल पास प्रतिशत 96.33 फीसदी रहा. बोर्ड ने टाॅपर्स लिस्ट नहीं जारी की थी.