REPORT TIMES
राजस्थान से पूर्वी राज्य झारखण्ड, पश्चिमी बंगाल जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से शालीमार के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ताकि दूसरी ट्रेनों पर बढ़े पैसेंजर लोड को कुछ कम किया जा सके। ये ट्रेन आगरा, कानपुर, प्रयागराज, धनबाद, आसनसोल होते हुए चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09741 जयपुर से 29 मई को सुबह 11.35 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 4 बजे शालीमार स्टेशन पर पहुंचेगी। ये ट्रेन केवल एक ही दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, 2 जनरल डिब्बे होंगे। ये ट्रेन इस बीच बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, ईटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्द्धमान, दानकुनी होते हुए शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।
सभी गाड़ियाें में वेटिंग
वर्तमान में जयपुर से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ जाने वाली तमाम गाड़ियों में 150 या उससे ज्यादा की वेटिंग चल रही है। ये वेटिंग 15 जून और उससे आगे के दिन तक चलने वाली ट्रेनों में है। बढ़ती वेटिंग लिस्ट और ट्रेनों में जगह न होने की स्थिति देखते हुए रेलवे को स्पेशल ट्रेनों के अलावा रनिंग ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने पड़ रहे है।