Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशसोशल-वायरल

दिल्ली के नतीजों से पहले बिहार के NDA सांसदों से क्यों मिले प्रधानमंत्री मोदी?

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले बिहार के सभी एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सांसदों ने इस दौरान पीएम को मिथिला पेंटिंग, मिथिला पाग और मखाना भेंट किया है. बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में इस सामान्य मुलाकात को भी काफी अहम माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से राज्यसभा और लोकसभा के करीब 30 सांसद मिले हैं. मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें मोदी के साथ सबसे आगे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और चिराग पासवान खड़े हैं.

ललन ने विजुअल डायरी सौंपी

मुलाकात के दौरान ललन सिंह ने अपने विभाग का एक विजुअल डायरी प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी है. पीएम ने इस डायरी को मौके पर ही खोलकर भी देखा. ललन सिंह के बाद दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर ने पीएम को मिथिला का पाग पहनाया. गोपाल ने मखाना का माला भी प्रधानमंत्री को पहनाया है.

वहीं सांसदों ने पीएम को एक मिथिला पेंटिंग भी भेंट की है. राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने पीएम को मखाना का पैकेट भेंट किया. शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद ने बुके देकर पीएम का स्वागत किया.

एकजुटता का संदेश देने की कोशिश

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा (आर), जीतन राम मांझी की हम (से) और रालोमा के साथ गठबंधन में है. जिस तरीके से इन नेताओं के साथ पीएम की तस्वीर सामने आई है, उस एकजुट होने का संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है.

वहीं पीएम मोदी ने इस मुलाकात में एनडीए के सांसदों से बिहार में जाकर कैंपेन करने की बात कही है. पीएम ने कहा है कि सांसद घर-घर जाकर बताएं कि आपके लिए केंद्र सरकार क्या कर रही है?

Related posts

भारत ने 2028 में COP33 की मेजबानी का रखा प्रस्ताव, पीएम बोले- टेक्नोलॉजी शेयर करें अमीर देश

Report Times

अचानक बल्लों की चेकिंग क्यों करने लगे अंपायर, BCCI ने बदला बड़ा नियम

Report Times

नागौर में तूफान से गिरा मोबाइल टावर:बीकानेर में 87KM/H की रफ्तार से चली आंधी,

Report Times

Leave a Comment