REPORT TIMES
चिड़ावा। कारी ग्राम सहकारी समिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक बिहारी लाल मुंड ने की । विशिष्ट अतिथि व्यवस्थापक रामस्वरूप पचार, धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन, पूर्व अध्यक्ष झूथा राम पचार, कृषि सुपरवाइजर रघुवीर सिंह यादव, पूर्व आईएफएस जयप्रकाश मुंड, सहकारी समिति अध्यक्ष भंवर लाल थे । बिहारी लाल ने किसानों को सहकारी समिति द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
सुरजीत ढिल्लन ने खरीफ सीजन को देखते हुए अच्छे बीज खरीदने की सलाह दी तथा धान्या बाजरा एमपी 7878 व एमपी 7288 की विशेषताएं बताते हुए कहा कि कम पानी में अधिक पैदावार देता है। धान्या बाजरा गिरता नही है जिससे चारा भी अधिक मिलता है तथा ठोस सीटा होने के कारण अधिक पैदावार देता है। खाने में स्वादिष्ट है ।
बाबूलाल ने बताया की यह शेखावाटी के किसानों की पहली पसंद बन रहा है । कृषि सुपरवाइजर रघुवीर यादव ने किसानों को खेती की तकनीकी जानकारी दी । आए हुए किसानों को धान्या बाजरा 7878 व 7288 के सेंपल वितरित किए गए। इस मौके पर बलबीर धायल, गिरधारी , ओम प्रकाश डुडी, अंकित , पितराम, शिवनाथ मील, शिशपाल मील, विधाधर डूडी, प्रहलाद कुलहरी, जगदीश मुंड, सवाई मुंड सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया ।
Advertisement