Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

ग्राम सहकारी समिति में किसान गोष्ठी आयोजित: किसान अच्छी किस्म के बीज खरीदे – ढिल्लन

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  कारी ग्राम सहकारी समिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की  अध्यक्षता ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक बिहारी लाल मुंड  ने की । विशिष्ट अतिथि व्यवस्थापक रामस्वरूप पचार, धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन, पूर्व अध्यक्ष झूथा राम पचार, कृषि सुपरवाइजर रघुवीर सिंह यादव, पूर्व आईएफएस जयप्रकाश मुंड, सहकारी समिति अध्यक्ष भंवर लाल थे । बिहारी लाल ने किसानों को सहकारी समिति द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
 सुरजीत ढिल्लन ने खरीफ सीजन को देखते हुए अच्छे बीज खरीदने की सलाह दी तथा धान्या बाजरा एमपी 7878 व एमपी 7288 की विशेषताएं बताते हुए कहा कि कम पानी में अधिक पैदावार देता है। धान्या बाजरा गिरता नही है जिससे चारा भी अधिक मिलता है तथा ठोस सीटा होने के कारण अधिक पैदावार देता है। खाने में स्वादिष्ट है ।
बाबूलाल ने बताया की यह शेखावाटी के किसानों की पहली पसंद बन रहा है । कृषि सुपरवाइजर रघुवीर यादव ने किसानों को खेती की तकनीकी जानकारी दी । आए हुए किसानों को धान्या बाजरा 7878 व 7288 के सेंपल वितरित किए गए। इस मौके पर बलबीर धायल, गिरधारी , ओम प्रकाश डुडी, अंकित , पितराम, शिवनाथ मील, शिशपाल मील, विधाधर डूडी, प्रहलाद कुलहरी, जगदीश मुंड, सवाई मुंड सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया ।

Related posts

चिड़ावा में 40 प्रतिभाओं को मिला विप्र गौरव सम्मान, ब्रह्म चैतन्य संस्थान का आयोजन

Report Times

किरोड़ी लाल मंत्री पद पर असमंजस पायलट बोले कोई तो फैसला लो

Report Times

गाडाखेड़ा उपखंड के 27 गांव के लिए श्रीराम मंदिर से आई सामग्री को रवाना की

Report Times

Leave a Comment