REPORT TIMES
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में हैं. पीएम मोदी ने पुष्कर पहुंकर ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की. पुष्कर के बाद पीएम मोदी अजमेर जाएंगे और वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. TV9 भारतवर्ष सेब्रह्मा मंदिर के पुजारी ने कहा है कि मंदिर में चार पुजारियों ने पीएम मोदी को विशेष पूजा कराई. इस दौरान पीएम मोदी को पुष्कर के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी गई.ब्रह्मा मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से जयपुर-अजमेर हाईवे पर स्थित कायड़ विश्राम स्थली के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी यहीं जनसभा को संबोधित करेंगे.
इससे पहले राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया था कि पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे थे.पीएम मोदी आज राजस्थान ने बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे. महाजनसंपर्क अभियान के तहत बीेजेपी कार्यकर्ता सरकार का रिपोर्ट कार्ड घर-घर पहुंचाएंगे और मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताएंगे बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान आज से 30 जून तक पूरेे देश में चलेगा. बता दें किराजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जून में चुनाव आयोग भी राजस्थान का दौरा करेगा और चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा. चुनाव आयोग की टीम यहां दो दिन रुकेगी.