REPORT TIMES
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में कुल 90.49 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. हाईस्कूल के छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर रोल नंबर के जरिए अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. एग्जाम में 10 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.बोर्ड मैट्रिक Toppers की लिस्ट नहीं जारी करेगा. परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल तक एक ही पाली में सुबह 8:.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की गई थी. पहला पेपर अंग्रेजी और आखिरी परीक्षा व्यावसायिक विषय की थी.
कैसे चेक करें राजस्थान 10वीं रिजल्ट ?
इस लिंक पर चेक करे राजस्थान बोर्ड 10 th क्लास नाम वाइज या रोल नंबर वाइज रिजल्ट 2023
http://rajasthan-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2023/mquery.htm