REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में व्यापारी को धमकी देने वाली गैंग, चोरियां और लूट करने वाले बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई करने पर महावीर इंटरनेशनल की ओर से डीएसपी सुरेश शर्मा का अभिनंदन किया गया। डीएसपी शर्मा का माला पहना कर, शॉल- साफा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डॉ.एलके शर्मा और अन्य वक्ताओं ने डीएसपी शर्मा की कार्यशैली की प्रशंसा की। डीएसपी ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए क्षेत्रवासियों के सहयोग की जरूरत होती है। चिड़ावा में हमेशा ऐसा सहयोग लोगों से मिलता रहा। कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी बलबीर चावला, अजय चौमाल, डॉ. कुसुम लता शर्मा, नाहर सिंह, अमरकला भालोठिया, सज्जन गोदारा, प्रमोद धनजिका, डॉ. आशा यादव, पूर्व पार्षद मुकेश जलिंद्रा, विक्रम चंचल शर्मा, सुभाषचंद्र, सरिता सिंघल, विष्णु प्रसाद, हरीश कुमार, जीतेश, जतिन, संजू, विजय आदि मौजूद रहे।
Advertisement