REPORT TIMES
चिड़ावा। विश्व पर्यावरण दिवस पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तहसील इकाई चिड़ावा और पर्यावरण जागरूकता समिति चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी डॉ. गणेश चेतीवाल बताया कि इस मौके पर पीपल के पौधों का रोपण किया गया। इसके अलावा सीवरेज प्लांट चिड़ावा परिसर में भी पीपल के पौधों का रोपण किया गया।
गत वर्ष लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई की गई। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के पर्यावरण प्रेरक जय सिंह झाझड़िया ने पर्यावरण रक्षण, संवर्धन और समन्वित विकास पर प्रकाश डाला। इस दौरान मौजूद लोगों ने पर्यावरण के लिए जन जन को जागरूक करने का संकल्प लिया और उपस्थित जन को पौधों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया। इस मौके पर हेतराम पायल, राज्य स्तरीय अवॉर्डी शिक्षक जयश्री गजराज, वीरपाल सिंह, सुनील सैनी, विकास सैनी, राज, सतीश, विश्वनाथ बडेसरा, कपिल अहलावत, सचिन कुमार सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।
Advertisement