REPORT TIMES
चिड़ावा। गांव बारी में खनिज अभियंता कार्यालय झुंझुनू की ओर से सिलिकोसिस स्वास्थ्य परीक्षण व जन जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ रघुवीर मील, सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, अशोक कुमार, जगदीश, ओजटू के ठेकेदार वीर सिंह डांगी, विजेंद्र पचार आदि अतिथियों ने किया।

शिविर के दौरान डॉ रघुवीर मील, स्वास्थ्य अधिकारी महेश कुमार, मुकेश, हरीश कुमार, एएनएम कमला की टीम ने पास में ही खनन स्थल पर लगे मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की तथा खनन में लगे मजदूरों को सुरक्षा के तौर पर हैलमेट, जूते व सेफ्टी मास्क का वितरण भी किया गया। खनन कार्यालय से फोरमैन पूनम गुर्जर व कृष्ण कुमार ने मजदूरों को खनन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया तथा चिकित्सक डॉ रघुवीर मील ने किसी प्रकार की इंजरी या चोट लगने पर प्राथमिक उपचार करने व घायल को अस्पताल तक पहुंचाने की जानकारी दी।
Advertisement