Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानविदेशस्पेशल

अलवर का MBBS छात्र रूस में लापता, नदी किनारे मिले मोबाइल-जैकेट, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

REPORT TIMES : राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव का एक  छात्र रूस (Russia) में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है. छात्र के गायब होने की सूचना मिलने पर उसके परिवार और पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि छात्र अजीत सिंह चौधरी रूस के ऊफ़ा शहर में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Bashkir State Medical University, Ufa) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, वह पिछले चार दिनों से लापता है.’

आखिरी बार 19 अक्टूबर को हुई थी बात

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अजीत सिंह से उनकी आखिरी बातचीत 19 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11 बजे हुई थी. इसके बाद से ही उसका अपने परिवार के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया. अगली सुबह परिवार को एक अनजान व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि अजीत का मोबाइल फोन और जैकेट ऊफा की नदी के किनारे लावारिस हालत में मिले हैं. यह खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया.

परिवार को अनहोनी की आशंका

परिजनों ने आगे बताया कि इस खबर के बाद परिवार में डर का माहौल है. अजीत बहुत ही शांत और होनहार लड़का है . वह  किसी भी तरह के झगड़े या विवाद से दूर रहता है. ऐसे में उसका अचानक गायब हो जाना और सामान नदी किनारे मिलना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. वही पिता रूप सिंह ने आशंका जताई है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है या फिर यह किसी साजिश का शिकार हो गया है.

सरकार से लगाई मदद की गुहार

पिता ने आग बताया कि उनका परिवार बेटे की सलामती को लेकर काफी चिंतित  है. उसकी सुरक्षा और खोजबीन के लिए  अब भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से तुरंत मदद की गुहार लगाई है. रूप सिंह ने सरकार से किया है कि अजीत सिंह की खोजबीन में तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं .

Related posts

जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकियों से बीती रात से मुठभेड़ जारी, सेना के अफसर समेत 4 जवान शहीद

Report Times

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई : भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन, पार्टी को आगे बढ़ाने जा आह्वान

Report Times

फिर बाजार में आएगी LIC, सरकार ने बनाया 2027 का धांसू प्लान

Report Times

Leave a Comment