REPORT TIMES
अपनी शादी को लेकर लोगों के कई ख्वाब होते हैं. लोग इसे लग्जरी बनाने के लिए शादी की हर रश्म को खास ढंग से करते हैं. दूल्हा कपड़ा कैसा पहनेगा? बारात कैसे जाएगी? किस रंग की कार होगी कौन सी कार होगी? ये सारी चीजें प्लान की जाती हैं. लेकिन आपको बाड़मेर के गुड़ामालानी में एक दूल्हे के शौक को जानकर हैरानी हो जाएगी.
दरअसल, यहां दूल्हे की इच्छा किसी कार से अपनी दुल्हन लाने की नहीं थी बल्कि ट्रैक्टर से लाने की थी. तो हुआ भी वैसा ही दूल्हे राजा कुल 51 ट्रैक्टरों के काफिले में सवार हुए. इतनी भारी संख्या में ट्रैक्टरों को देखकर लोग भी अचंभित हो गए. इतने अनोखे ढंग से गुजर रही बारात को बहुत सारे लोगों ने कैमरे में कैद किया और फिर किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आप भी देखिए यह अनोखा काफिला.