Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

बेटे ने किया पिता और दादा का सपना पूरा हार्दिक का नीट में हुआ चयन

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  शहर की गोगाजी की ढाणी के निवासी सुदर्शन सैनी – कविता देवी के होनहार सुपुत्र हार्दिक सैनी का नीट में प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ। हार्दिक की बड़ी बहन ममता सैनी का पिछले साल नीट में चयन हुआ था। ऐसे में अब हार्दिक के चयन से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है। बेहद साधारण परिवार के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। हार्दिक के पिता सब्जीमंडी ने सब्जी विक्रेता हैं। उन्होंने बड़ी मेहनत कर अपने बच्चों को पढ़ाकर इस मुकाम तक पहुंचाया है।
हार्दिक के पिता सुदर्शन ने बताया कि वे साइंस लेकर खुद भी डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन घर की परिस्थिति के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाएं ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों के जरिए सपना पूरा करने का एक और अपना संजोया। अब जब एक नहीं दो बच्चों ने उनका सपना पूरा किया है तो उनकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है।  दोनों बहन भाई एमडी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। एमडी स्कूल चेयरमैन सुनील डांगी ने बताया कि हार्दिक और उसकी बहन दोनों ही बेहद होनहार विद्यार्थी रहे हैं। दादा शंकरलाल सैनी और दादी आशा सैनी को अपने पोते पर गर्व है। उनका कहना है कि पहले बेटी और अब बेटे ने नाम रोशन किया है। हम तो ये ही चाहते हैं कि महंगाई के जमाने में डाक्टरी कर दोनों बच्चे निर्धन जरूरतमंद लोगों को सुलभ और सस्ता इलाज मुहैया करवाए ताकि रुपयों के अभाव और बिना इलाज के किसी की मौत ना हो।
Advertisement

Related posts

राह चलते लोगों पर हंसिया से वार, बीच सड़क पर शख्स ने मचाया तांडव; देखें खौफनाक वीडियो

Report Times

राजस्थान में चमत्कार! यहां ‘भालू-शेर’ भी ले रहे पेंशन, मचा हड़कंप

Report Times

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी को जेल

Report Times

Leave a Comment