REPORT TIMES
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में तबाही मची हुई है. फिलहाल ये राजस्थान में एंट्री ले चुका है लेकिन गुजरात के कई हिस्सों में इसका असर अभी भी देखा जा सकता है. कच्छ से लेकर द्वारका तक कई इलाकों में तबाही के निशान देखे जा सकते हैं. भारी बारिश और तेज हवा के चलते जगह-जगह पेड़ गिर रहे हैं. 300 से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. 900 से ज्यादा गांवों में बिजली की समस्या पैदा हो गई है. तूफानी हवाओं के चलते विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो गई है.कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और इमारतों के अंदर पानी भर गया है. ऐसे में लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
कई जिंदगियां अब भी बाढ़ में फंसी नजर आ रही हैं, उन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. देखिए टीवी9 भारतवर्ष की ग्राउंड रिपोर्टबुधवार शाम से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ रही है. हालांकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें डटी हुई है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही हैं.तूफानी बारिश के चलते कई कच्चे घरों की छत तक उड़ गई है. कई गाड़ियों पर पेड़ गिर गए हैं. कई इलाकों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. इससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है.तूफान से सबसे ज्यादा तबाही निचले इलाकों में देखने को मिल रही है. यहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने से लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ रहा है. उधर जिन रास्तों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरे हैं, उन्हें क्लियर करने का काम जारी है.