REPORT TIMES
सीकर का खाटूश्याम मंदिर 22 जून को शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इस दिन बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने इसके लिए आदेश जारी किया है। खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने आदेश जारी कर बताया है कि 22 जून 2023 को बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक होने के कारण मंदिर में दर्शन 21 जून की रात 10:30 बजे से बंद कर दिए जाएंगे जो 22 जून को शाम 5 बजे शुरू होंगे। भक्त इसके बाद ही दर्शन करने पहुंचे।
गौरतलब है कि अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों के पहले बाबा खाटूश्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए बंद रखा जाता है। सीकर के खाटूश्याम मंदिर में हर साल करीब 70 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। रविवार को भी यहां लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।