Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

13184 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

REPORT TIMES 

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आज, 20 जून 2023 से एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in या sos.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन फाॅर्म 19 जुलाई 2023 तक जमा किया जा सकता है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही किया जा सकता है.इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के 176 नगर निगमों में सफाई कर्मचारी के कुल 13184 पदों पर भरा जाएगा. कैडिडेट्स ‘सिटीजन ऐप’ के जरिए भी आवेदन फाॅर्म जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तारीख के बाद जमा किए गए एप्लीकेशन फाॅर्म मान्य नहीं होंगे.

क्या है सफाई कर्मचारी आवेदन की योग्यता?

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास 1 वर्ष अनुभव का स्वीपिंग/क्लीनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

40 वर्ष तक के युवा करें आवेदन

18 वर्ष से 40 वर्ष आयु तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. एज क्राइटेरिया 1 जनवरी 2024 से निर्धारित की जाएगी. वहीं इस भर्ती के तहत रिजर्व श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम एज लिमिट में छूट भी दी गई है.

इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

सफाई कर्मचारी की पोस्ट पर शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू और प्रैक्टिकल के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संंबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • अब भर्ती सेक्शन में जाएं.
  • यहां नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब नियमानुसार आवेदन करें. 

    आवेदन शुल्क

    सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये, आरक्षित और दिव्यांग श्रेणी के लिए 400 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए ही जमा करना होगा.

Related posts

NATO Membership के लिए आगे बढ़े फि‍नलैंड और स्‍वीडन; तो क्‍या नॉर्डिक देश पर भी हमला करेगा रूस?

Report Times

श्री गोपाल गौशाला में गौ-सेवा : नंदीशाला में नन्दी-सेवा एवं वृक्षारोपण 

Report Times

आदित्य ठाकरे का आरोप भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र को लूटा

Report Times

Leave a Comment