REPORT TIMES
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (SIHFW), राजस्थान ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दोनों भर्तियां का नोटिफिकेशन अलग-अलग जारी किया गया है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sihfwlabtech.eshika.net के जरिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं.इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लैब तकनीशियन के 2,007 पदों और सहायक रेडियोग्राफर के लिए 1,067 खाली पदों को भरा जाएगा. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित अंतिम तारीख के बाद अप्लाई कर सकते हैं. लैब टेक्निशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर की भर्ती में राजस्थान के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को आरक्षण दिनया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
सहायक रेडियोग्राफर पदों के लिए, रेडियोग्राफी पाठ्यक्रम के साथ विज्ञान विषय में 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही कैंडिडेट्स को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति से परिचित होना चाहिए. वहीं लैब टेक्नीशियन पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों के लिए आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में वेटेज मिलेगा.
पंजीकरण शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि राजस्थान के ओबीसी के लिए 350 रुपये है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. अभी एग्जाम की डेट नहीं घोषित की गई है. आवेदन करने का पूरा प्रोसेस नोटिफिकेशन में बताया गया है.