Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

एम. डी. ग्रुप ऑफ  एजुकेशन की  13 छात्राओं को मिला काली बाई स्कूटी सम्मान

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  झुंझुनूं रोड़ स्थित एम. डी. ग्रुप ऑफ  एजुकेशन की 13 छात्राओं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर राजस्थान सरकार की ओर से संचालित काली बाई  भील  मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत  चयन हुआ है । जिसमें सिमरन पुत्री मो० सत्तार खान निवासी बख्तावरपुरा, निराली सैनी पुत्री रामकिशन सैनी,पायल पुत्री प्यारेलाल कुमावत ,नेहा डांगी पुत्री राजेश डांगी निवासी ओजटू, अन्नु सैनी पुत्री सुभाष सैनी, दीपा शर्मा पुत्री आनंद शर्मा ,रक्षा सैनी पुत्री महेन्द्र कुमार सैनी, शिखा कुमारी सैनी पुत्री दलीप कुमार सैनी ,खुशी भारतीय पुत्री मुकेश भारतीय, मनीषा पुत्री अजीत सिंह  निवासी – चिड़ावा,
 सोनम शर्मा पुत्री राधेश्याम शर्मा किठाना, पलक झाझडिया पुत्री राजकुमार झाझडिया निवासी गोठड़ी व नैनीता सैनी पुत्री प्रदीप कुमार सैनी निवासी बगड़ है। इस अवसर पर विद्यालय एवं छात्राओं  के परिवार में खुशियाँ मनाई गई ।  इस अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ  एजुकेशन के चैयरमेन सुनील कुमार डांगी ने विद्यार्थियों के लिए संस्कारित शिक्षा के साथ -साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की ।बी इस अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।

Related posts

ट्रंप की टैरिफ धमकी शेयर बाजार में मचा रही भूचाल, खुलते ही निवेशकों के पोर्टफोलियो हुए लाल

Report Times

काउंटिंग से पहले कर्नाटक में बढ़ी हलचल, कांग्रेस-बीजेपी कर रहे बैठक, जेडीएस ने कही ये बात

Report Times

चिड़ावा की सरकारी कॉलेज में नई प्राचार्य गुप्ता ने संभाला पदभार, छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में किया सम्मान

Report Times

Leave a Comment