REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में दुकानों में हुई सिलसिलेवार चोरियों की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर कबूतरखाना बस स्टैंड के निकट व्यापारियों ने बुधवार को एक बैठक रखी। कपड़ा व्यापार मंडल के बैनर तले रखी बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चौधरी ने की। इस दौरान लगातार हुई चोरियों में से एक का भी खुलासा ना होने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

व्यापारियों भी पुलिस को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक चोरियों का खुलासा नहीं होता है तो फिर व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे। बैठक में पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल और भाजपा नेता राजेश दहिया ने भी विचार व्यक्त करते हुए व्यापारियों के हर फैसले में साथ रहने का भरोसा जताया। इस मौके पर उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, सचिव बिल्लू चनानिया मुरादपुर, पूर्व अध्यक्ष रमेश जांगिड़, प्रवीण बिलोटिया, आशीष गोयल, गिरधारी टेलर, मुकेश डारा, जयप्रकाश चौधरी, दयानंद वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, राजू शर्मा, प्रवीण योगी, सुरेश पूनियां आदि मौजूद रहे।

Advertisement