Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

गांधी जीवन दर्शन समिति का उपखंड स्तरीय शिविर, 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  रानी सती मंदिर गेस्ट हाउस में गांधी जीवन दर्शन समिति के उपखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे ब्लॉक से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक  जेपी चंदेलिया रहे।  मुख्यवक्ता समग्र सेवा संस्था के अध्यक्ष सवाईसिंह एवं एडवोकेट अरविंद सिंह थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक जेपी चंदेलिया , गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक मुरारी सैनी, मुख्यवक्ता सवाईसिंह, एड. अरविंद सिंह, महेश कटारिया, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार फोजी, डॉ हरिसिंह सांखला आदि ने महात्मा गांधी के चित्र पर माला अर्पण कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण ब्लॉक संयोजक मेहर कटारिया ने दिया।
कार्यक्रम के बारे में गांधी जीवन देशन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विधायक जेपी चंदेलिया, डॉ हरिसिंह सांखला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, पार्षद राजेंद्रपाल सिंह कोच,  नायब तहसीलदार संजय खेदड़, बीडीओ रणसिंह , नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, उपखंड स्तरीय अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य कमलदीप पूनिया, मुकेश सैनी, राकेश सोनी एवं प्रशिक्षक उम्मेद सिंह महला ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने राज्य सरकार की योजनाओं के लिए विभिन्न विभागों के सदस्यों के सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को एसडीएम संदीप चौधरी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद प्रदीप मोदी ने किया। इस मौके पर सरपंच फोरम अध्यक्ष विनोद डांगी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लामोरिया, पार्षद मोहित सैनी, सहवृत सदस्य नथमल शर्मा, कैप्टन हनुमान प्रसाद सैनी, कैप्टन शंकर लाल महरानिया, तेजप्रकाश सोनी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप पुजारी, सरपंच संजय सैनी, सरपंच मंजू तंवर, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम सैनी आदि उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

किशोरपुरा के सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव और प्रतिभाओं का सम्मान

Report Times

परमहंस PCP स्कूल के छात्र निखिल श्योराण का नवोदय विद्यालय में चयन एवं तरुण बाडेटिया के 12वीं विज्ञान वर्ग के अंग्रेजी विषय में पुनर्मूल्यांकन पश्चात 97.20 % अंक

Report Times

क्या खतरे में शिंदे की कुर्सी, बीजेपी के हाथों में फिर होगी सत्ता की स्टीयरिंग?

Report Times

Leave a Comment