REPORT TIMES
इंफालः मणिपुर में पिछले 2 महीने से जारी जातीय हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की ओर से हिंसा रोकने में नाकाम रहने रहने पर राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार हमला भी किया जाता रहा है और इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. लगातार दबाव के बीच मुख्यमंत्री बीरेन सिंह आज राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम बिरेन से पहले राहुल गांधी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की.बताया जा रहा है कि सीएम बीरेन सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है. पहले ऐसी खबर थी कि बीरेन सिंह आज दोपहर 1 बजे वह राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे. लेकिन अब इनके बीच दोपहर बाद 3 बजे मुलाकात हो सकती है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्यपाल अनुसुइया से इंफाल में मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि मणिपुर को शांति चाहिए. मैं चाहता हूं कि यहां पर शांति स्थापित हो.
कांग्रेस लगातार मांग रही इस्तीफा
हिंसा को लेकर कांग्रेस राज्य की बिरेन सिंह सरकार पर लगातार हमलावर है औरकांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कल बिरेन सिंह को हटाए जाने की मांग करते हुए कहा था, “आखिर क्या वजह है कि बीरेन सिंह अब भी (मणिपुर के) मुख्यमंत्री बने हुए हैं. अगर किसी और दल की सरकार होती तो अब तक उसे हटा दिया गया होता.” उन्होंने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर कहा, “कांग्रेस नेता यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर के दौरा पर गए कि वहां के लोग खुद को अलग-थलग महसूस न करें. यहां तक की प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर अब तक एक शब्द भी क्यों नहीं बोला?” दूसरी ओर, राजधानी इंफाल के सीएम सचिवालय और राजभवन से करीब 100 मीटर की दूरी नुपी लाल कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों की संख्या महिलाएं आज एकत्र हुईं और हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया.
इंफाल में इस्तीफा देने की अफवाह
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह बताया कि इंफाल में ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि बिरेन सिंह सीएम के पद से अपना इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. राज्य में हिंसा बीच-बीच में भड़क जा रही है. कल गुरुवार को भी यहां फिर हिंसा भड़क गई जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. राज्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के कंगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों और संदिग्ध हमलावरों के बीच फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए एक और शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हिंसा में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. हथियारों से लैस हमलावरों ने कल हरओठेल गांव में बिना किसी उकसावे के ही भारी गोलीबारी की थी.