Report Times
latestOtherउदयपुरकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, जंगल में छिपे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

REPORT TIMES 

उदयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला को निर्वस्त्र कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. वहीं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. मामला उदयपुर के बेकरिया का है. पुलिस के अफसर ने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी एक महिला ही है. साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला के अपराध में साथ देने वाले उसके दो भाई और भाभी को भी अरेस्ट किया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को थाने में किसी ने फोन कर उक्त घटना के बारे में जानकारी दी. हालांकि, तबतक इस घटना की शिकायत किसी ने भी थाने में दर्ज नहीं कराई थी. लेकिन, मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने उस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

बताया जा रहा है कि युवती के साथ मारपीट की घटना गुरुवार की है. इसकी रिपोर्ट शहर के बेकरिया थाने में दर्ज हुई है. पुलिस अफसरों ने कहा है कि पीड़िता से घटना के बारे में पूछताछ की गई है. इसके बाद आऱोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पाली के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस अफसर ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठन किया गया था. इस टीम का नेतृत्व एसएचओ मुकेश कुमार कर रहे थे. पुलिस ने बताया सभी आऱोपी पाली जिले के रहने वाले थे. सूचना पर पुलिस की एक टीम तत्काल पाली गई. वहां जंगल में छिपे मुख्य अभियुक्ता, उसकी भाभी और दो भाइयों को हिरासत में ले लिया. वहीं, एसपी भुवन भूषण के मुताबिक, जिला कलेक्टर के साथ वह खुद भी पीड़िता के घर गए था. उसे चिकित्सीय मदद पहुंचाई गई है. पुलिस पीड़िता को उदयपुर लाई है, पुलिस प्रशासन उसकी हर संभव मदद कर रहा है.

Related posts

विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला

Report Times

दो दिन में पुष्पा 2 ने कमा डाले 400 करोड़

Report Times

HMPV वायरस का खतरनाक असर मासूम बच्ची की तबीयत बिगड़ी, गंदगी बनी वजह

Report Times

Leave a Comment