Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय : प.तिवाड़ी

REPORT TIMES 

Advertisement
चिड़ावा। शहर की चिड़ावा कॉलेज रोड के समीप पोद्दार पार्क स्थित सनातन आश्रम में महालक्ष्मी पीठ स्थापना महोत्सव के तहत दूसरे दिन श्री रामायण ज्योति मंगलपाठ किया गया। इस दौरान व्यास पीठ से प्रवचन देते हुए प्रसिद्ध कथावाचक वाणिभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने राम चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम का जीवन चरित्र केवल भारत वासियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है। उनका एक पत्नी व्रत, धर्म, मर्यादा, धैर्य आदि गुण पूरे संसार के लोगों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रावण जैसे दुष्टों का नाश कर सत्य की असत्य पर विजय का संदेश धर्म स्थापना के साथ श्री राम ने दिया।
इस दौरान श्री राम से जुड़े काफी प्रसंगों पर तिवाड़ी ने विस्तार से प्रकाश डाला। आचार्य पंडित नरेश जोशी के सानिध्य में विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के मध्य यजमान मनीष दहिया ने मंगलपाठ प्रारंभ करने से पूर्व देव और व्यास पूजन किया। कार्यक्रम में कैप्टन शंकरलाल महरानिया, कांतिप्रसाद हलवाई, रामसिंह इंडाली, अशोक व्यास, गिरधर गोपाल महमिया सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान राजू भगत, श्याम राणा, ग्यारसीलाल भारतीय ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया।
Advertisement

Related posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 12 अगस्त को होगा देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन

Report Times

CM के नए चेहरों से BJP ने दी मिशन 2024 को धार, समझिए वोट बैंक का पूरा समीकरण

Report Times

NATO Membership के लिए आगे बढ़े फि‍नलैंड और स्‍वीडन; तो क्‍या नॉर्डिक देश पर भी हमला करेगा रूस?

Report Times

Leave a Comment