Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारस्पेशल

चार महीने पहले भांजे के साथ भागी थी दो बच्चों की मां, बेटे की आई याद तो लौट आई, फिर पति ने….

REPORT TIMES 

पटना: बिहार के भागलपुर में एक मामी को अपने भांजे से प्यार हो गया. मामी के सिर पर भाजे का इश्क इस कदर चढ़ा कि वह सब लोकलाज त्याग कर उसके साथ फरार हो गई. भांजे के प्यार में उसने अपने पति को तो छोड़ा ही अपने दो बच्चों को भी छोड़कर भाग गई. अब वह महिला अपने घर लौट आई है. घर लौटने के बाद उसने कहा कि वह अब अपने पति और बच्चों के साथ रहेगी. दरअसल चार महीने पहले भागलपुर जिले के सुलतानगंज के मिरहट्टी गांव की रहने वाली एक महिला को भांजे से प्यार हो गया. इसके बाद भांजे ने उसे ताउम्र अपने साथ पत्नी बना कर रखने का वादा किया. मामी भी भांजे के प्यार में इस कदर पागल थी कि वह पति- बच्चे सबको छोड़कर रात के अंधेर में उसके साथ भाग गई.\

पति ने लौटने की लगाई थी गुहार

महिला के पति ने उसकी खूब तलाश की. बाद में उसे पता चला कि वह उसके भांजे के साथ फरार हो गई है. तब पति ने पत्नी को फोन कर घर लौट आने की गुहार लगाई थी. उसे अपने दो बच्चों को वास्ता दिया लेकिन भांजे के प्यार में पगलाई मामी को बच्चों का भी मोह नहीं रहा और वह घर नहीं लौटी.

बेटे की याद आई तो लौट आई घर

इधर चार महीने बाद जब महिला के सिर से भाजें के प्यार का खुमार कम हुआ तो उसे अपने बेटे की याद सताने लगी. इसके बाद महिला अपने पति के घर लौट आई, उस घर जिसे छोड़कर वह चली गई थी. घर लौटने के बाद ने उसे उसके पति ने अपनाने से साफ इंकार कर दिया. इतना ही नहीं उसे घर में भी एंट्री नहीं दी. जिसके बाद पत्नी हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है. उसने पति के घर के सामने खूब हंगामा किया. महिला ने कहा कि वह किसी के साथ भागी नहीं थी बल्कि अपनी मर्जी से घूमने गई थी. यह मेरा भी घर है. यही रहेंगे. किसी भी सूरत में यहां से नहीं जाएंगे.

पति ने साथ रखने से किया इंकार

इधर गांव के लोग महिला के लौटने के बाद उसे रखने लिए पति को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बड़े बुजुर्ग और स्थानीय जन प्रतिनिधि बच्चे और परिवार का हवाला देकर पति को फिर से पत्नी को साथ रखने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं. इधर पति ने पत्नी को वापस रखने से साफ मना कर दिया है. पति ने कहा जो औरत घर की मर्यादा और लोकलाज को भूल गई. जिसे अपने सगे बच्चों का मोह नहीं हुआ और दूसरे के साथ फरार हो गई वह आगे भी कुछ कर सकती है इसलिए हम उसे घर में नहीं रहने देंगे.

Related posts

Forehead Lines: आपके ललाट की रेखा बताता है आप अपने जीवन कितना भाग्यशाली बनेंगे

Report Times

चिड़ावा में खांडल विप्र सभा की बैठक

Report Times

राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब तय समय पर होंगी RPSC परीक्षा

Report Times

Leave a Comment