Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिस्पेशल

मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ यात्रियों पर की गुलाब के फूलों की बारिश, गदगद हुए कावड़िए

REPORT TIMES 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से भोलेनाथ के भक्तों के चेहरे उस समय खुशी से दमदमा गए. जब खुद सीएम योगी ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका इस्तकबाल किया. दरअसल शुक्रवार को सीएम योगी अचानक ही दिल्ली देहरादून मेरठ बाईपास पहुंच गए. यहां पहुंचकर उन्होंने हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. ये देख कावड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के भी नारे लगाए.कावड़ यात्रा को उत्तर भारत में बहुत पवित्र माना जाता है. इन 10 दिनों तक कावड़ियों का हरिद्वार से गंगा जल लाने का सिलसिला लगा रहता है. कावड़िए पैदल ही इस यात्रा को करते हैं. कंधे पर कावड़ उठाए और जय भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावड़िए अपनी यात्रा पूरी करते हैं. यात्रा के दौरान पैरों में छाले और थकान होना लाजमी, लेकिन सीएम के इस तरह से स्वागत करने से कावड़ियों की सारी थकान उतर गई और वो खुशी से झूमने लगे.

सीएम को देख खुशी से झूम उठे कावड़िए

इस दौरान सीएम योगी के साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. सीएम ने 8 मिनट तक गुलाब के फूलों से कावड़ियों पर फूलों की बारिश की. इस दौरान कावड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कांवड़ियों ने अपने-अपने डीजे में योगी आदित्यनाथ से जुड़े हुए गानों को बजाया और भगवान भोले के जयकारों के साथ योगी आदित्यनाथ के जिंदाबाद के नारे भी लगाए.बता दें कि पिछली अखिलेश यादव की सरकार में कावड़ियों के डीजे को लेकर प्रतिबंध लगाया था. जिसको योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद हटा दिया था. इसी को लेकर चुनावों में राजनीति भी होती रहती है. बता दें कि शुक्रवार दोपहर को भी मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी और आईजी रेंज नचिकेता झा ने भी कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल वर्षों की थी.

Related posts

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी ने 11 मंत्रियों के साथ ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में कोई मुस्लिम नहीं

Report Times

बिनावर विधानसभा से पांच बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पटेल पर उनके पुत्री व पुत्र समेत पांच लोगों बदायूं

Report Times

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, इन इलाकों में 48 डिग्री पहुंचेगा पारा, आंधी-बारिश का भी अलर्ट

Report Times

Leave a Comment