REPORT TIMES
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में 1528 करोड़ की लागत से 232 नगरीय निकायों में 2642 किलोमीटर लंबी सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण, सीसी सड़क और चौड़ाई करण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सीएम वर्चुअल वीसी के जरिए सभी जिलों से जुड़े और संवाद किया। सीकर नगर परिषद में भी वीसी के जरिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी जुड़े। इस दौरान सीकर विधायक राजेंद्र पारीक वीसी के बीच में ही झपकी लेते नजर आए। सीकर नगर परिषद में वीसी में के माध्यम से सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, कलेक्टर डॉ. अमित यादव, सभापति जीवण खां सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी जुड़े। विधायक ने बताया कि बजट 2023-24 में सीकर को 10 करोड़ रुपए मिले थे जिससे कई सड़कों का सुदृढ़ीकरण व निर्माण कार्य करवाया गया।
सड़क और नाला राजनीतिक षड्यंत्र में फंसा
विधायक पारीक ने कहा कि नवलगढ़ रोड पर हुए घटना बहुत ही दुखद है। नवलगढ़ रोड पर होने वाले जल भराव को लेकर मैं खुद भी बहुत चिंतित हूं। नवलगढ़ रोड बनाने के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं और टेंडर भी हो चुका है। काम शुरू करवाने के लिए वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया लेकिन रोड और नाला राजनीतिक षड्यंत्र में फंसकर रह गए है।
लोगों की मानसिकता थी कि यह नाला कैसे विवादों में आए। वहीं भाजपा के बड़े नेताओं ने लोगों को भड़काया कि नाले का गंदा पानी जगमालपुरा में छोड़ा जाएगा जिसके बाद लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए काम को रुकवा दिया। दूसरी ओर भाजपा के लोगों ने नाले के निर्माण को लेकर भड़काया और इधर पर धरना-प्रदर्शन शुरू करवा दिया जिसके चलते नाला राजनीति की भेंट चढ़ गया।
वीसी के बीच झपकी लेते नजर आए विधायक
सीएम की वीसी में सीकर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी जुड़े थे। सीएम विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे। इस दौरान सीकर विधायक बीच-बीच में झपकी लेते दिखे।