Report Times
latestOtherआक्रोशकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानविरोध प्रदर्शनसीकरस्पेशल

सीकर में नर्सिंगकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन:बोले- सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव की तैयारी

REPORT TIMES 

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति, सीकर की ओर से कई मांगों को लेकर श्री कल्याण राजकीय अस्पताल में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया गया। नर्सिंगकर्मियों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

एसएनओ सालूराम समोदा ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से नर्सिंगकर्मी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही l उन्होंने कहा कि नर्सिंगकर्मियों को अभी 7100 रुपए का वेतन प्रतिमाह मिल रहा है। इस वेतन को बढ़ाकर 22 हजार 700 रुपए किया जाए l इसके साथ ही सभी नर्सिंगकर्मियों को जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलोनी स्थापित कर सभी नर्सिंगकर्मियों को भूखंड उपलब्ध करवाया जाए और सरकारी आवास भी उपलब्ध करवाए जाएं। महिला नर्सेज के लिए क्रेच की स्थापना की जाए l

जिला संघर्ष समिति के संयोजक सीताराम जांगिड़ ने कहा कि अगर 15 अगस्त से पहले राज्य सरकार की ओर से नर्सिंग कर्मियों की मांगें नहीं मानी जाती है तो 23 अगस्त को जयपुर में कूच किया जाएगा और सामूहिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को होगी। इस मौके पर अनेक नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।

Related posts

झुंझुनूं : 37 ईमित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण 13 का निलम्बन

Report Times

जम्मू हादसे पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान; लखीसराय के रहने वाले थे सभी मृतक

Report Times

शिक्षा मंत्री आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं PM मोदी

Report Times

Leave a Comment