Report Times
latestEDUCATIONOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुम्बईमेडीकल - हैल्थराजनीतिस्पेशल

रोटी-कपड़ा-मकान नहीं, अब शिक्षा-स्वास्थ्य जरूरी- RSS चीफ मोहन भागवत

REPORT TIMES

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब लोगों का फोकस बदल गया है. वे अब रोटी-कपड़ा-मकान की बजाय शिक्षा-स्वास्थ्य को तरजीह देने लगे हैं. आरएसएस चीफ ने कहा कि दुनिया में पहले इंसान की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान था लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब शिक्षा और स्वस्थ ये दोनों जरूरी है. मोहन भागवत मुंबई के बोरीवली इलाके में एक अस्प्ताल के उद्घाटन में पहुंचे थे. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय समाज में बहुत ही अच्छा काम चल रहा है और कई बार नकारात्मक चर्चा ज्यादा ही शुरू हो जाती है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अपने देश में अच्छा और बुरा दोनों की चर्चा शुरू है. देश में 40 फीसदी अच्छा काम हो रहा है. इंसान को बीच बीच में अच्छा काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपना घर गिरवी रखकर बच्चों को पढ़ाने वाले और खुद का इलाज करवाने वाले लोग हैं.

मनुष्य दूसरों का दुख नहीं देख सकता- आरएसएस चीफ

भागवत ने कहा कि अपने समाज के उभरते हुए रूप का दर्शन मैं ऐसे करता हूं. अपने स्वास्थ्य के लिए सब कुछ लोग आज दाव पर लगा देते हैं. उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि छोटी बड़ी सेवाएं जहां चलती है, वही तीर्थस्थल है. आरएसएस चीफ भागवत ने कहा कि जहां शुद्ध भाव से सेवा होती है, वहीं पर नर और नारायण की सेवा की तीर्थस्थल है. मनुष्य दूसरे को दुःख देकर चुप नहीं रह सकता. वो कुछ ना कुछ करेगा और नहीं कर सकता तो आंखे बंद कर लेगा, ताकि दिखे नहीं.

अब लोगों के लिए स्वास्थ्य-शिक्षा जरूरी- भागवत

मनुष्य की जिंदगी में अब रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा अब शिक्षा और स्वास्थ्य अनिवार्य है, लेकिन खुली आंखों से दुनियां का दुःख देख नहीं सकता, ये सभी मनुष्यों में होता है. भगवत ने कहा कि एक बात समाज में दिखाई देती है. 40 साल पहले समाज में जो भावना थी अब वो अलग है. 40 साल पहले से ज्यादा अब देश को गौरवान्वित करने की भावना दिखाई देती है.

Related posts

Gold Price Hike: पहली बार रिकॉर्ड सोने की कीमत 73300 रुपये के पार, 20% गिर गयी ज्वेलरी की मांग

Report Times

हिमाचल में बाढ़-बारिश की तबाही, कहीं फटा बादल तो कहीं लैंडस्लाइड, 21 की मौत, शिमला में कई दबे

Report Times

बीकानेर पहुंचे अशोक गहलोत, मोदी सरकार पर जमकर बरसे; पूछा- 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

Report Times

Leave a Comment