Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानसीकरस्पेशल

सीकर में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, दिया ‘QUIT INDIA’ का नया नारा

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान के सीकर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इसी के साथ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल भी फूंक दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां समूचे विपक्ष, अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामों का रिकॉर्ड है. लाल डायरी के अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन को आड़े हाथों लिया और QUIT INDIA का नारा दिया.

Advertisement

Advertisement

लाल डायरी विवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने लाल डायरी के बारे में तो सुना ही है, कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का काला-चिट्ठा है. लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. कांग्रेस नेताओं की लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल को आपसी खींचतान और वर्चस्व की लड़ाई में खराब कर दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान के लोगों की भलाई का काम करने में जुटी है, हम देश के लोगों का घर बनाकर लखपति बना रहे हैं, हमारी सरकार ने इस गारंटी को पूरा किया है. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के सरकार के लोगों पर ही पेपर लीक करने का आरोप लगता है, ये सरकार युवाओं की विरोधी है. राज्य को अगर इनसे बचाना है तो कांग्रेस को हटाना ही होगा. राजस्थान में कब गोलियां-पत्थर चलने लगे, कब कर्फ्यू लग जाए ये कोई नहीं जानता है. पीएम ने कहा कि आजादी से पहले महात्मा गांधी ने अंग्रेजों इंडिया छोड़ो का नारा दिया था, आज के वक्त में भी ऐसे ही नारे की जरूरत है. आज हमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को छोड़ने की जरूरत है, पीएम मोदी बोले कि QUIT INDIA का नारा ही देश को बचाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले कांग्रेस और भाजपा में जंग छिड़ी है. सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष पूरे देश में एकजुट होने की कोशिश में लगा है, संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर का मसला उठाकर विपक्ष एकता का लिटमस टेस्ट करना चाहता है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में लड़की को गोली मारी, फिर बॉयज हॉस्टल में खुद को मार डाला

Report Times

खूबसूरत के साथ-साथ बेदाग़ भी हो

Report Times

पंचायत चुनाव में जीतेगी TMC- बोले पार्थ, भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी को बताया ‘षडयंत्र’

Report Times

Leave a Comment