Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमंड्रेलामेडीकल - हैल्थस्पेशलस्वागत

मंड्रेला में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन जो नशे का हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार – जिला समाज कल्याण अधिकारी,हिसार डॉ.दलबीरसिंह सैनी

REPORT TIMES 
मंड्रेला।कस्बे के राजगढ़ रोड़ स्थित नेहरा नशा मुक्ति केंद्र में सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन नशा मुक्ति केंद्र के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राज्य स्तरीय पुरस्कृत एवं सेवानिवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी,हिसार डॉ.दलबीरसिंह सैनी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.धर्मवीर नेहरा ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.दलबीरसिंह सैनी ने नशे से होने वाले नुकसान व दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को नशा प्रवृति का त्याग करने पर जोर दिया और युवाओं को नशा प्रवृति से दूर रह कर अच्छे इंसान बनकर संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित किया गया।उन्होंने कहा वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे रुपी जाल में फंसती जा रही है।
डॉ.धर्मवीर नेहरा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है।नशे की प्रवृत्ति से सामाजिक माहौल भी ख़राब होता है और व्यक्तिगत रिश्ते भी।नशा न केवल शारीरिक,बल्कि आर्थिक,सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक नुकसान के साथ-साथ नैतिक नुकसान भी पहुंचाता है।युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और युवाओं की शक्ति देश और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है।ऐसे में जरूरी है कि युवा नशे की लत से दूर रहें।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और नशे की लत को छोड़ चुके युवाओं को बुके और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ संघर्ष शुरू करने की अपील की तथा शपथ दिलाई कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे न ही दूसरों को नशा करने देंगे।नेहरा नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ.सत्यवीर नेहरा व डॉ.पूनम नेहरा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर धनसिंह, बिजेंद्र, डॉ.धर्मवीर नेहरा, डॉ. सत्यवीर नेहरा, डॉ.पूनम नेहरा, आवेश, नवीन, उमेश, दिनेश, रतीश, सोनू, वीरेंद्र, खुशी, कोमल, किरण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

‘आतंकवाद बड़ी समस्या, एक साथ लड़ना होगा’, SCO समिट में पीएम मोदी

Report Times

कर्नाटक के सहारे राजस्थान का रण जीतने की तैयारी, इन मुद्दों के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस

Report Times

राजधानी जयपुर में बदमाशों की ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की प्लानिंग:आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बंधक बनाने ओर विरोध पर जान से मारने का था प्लान

Report Times

Leave a Comment