Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

योजना भवन केस: जयपुर और आजमगढ़ में ED की रेड, रिश्वतखोर अफसर वेद प्रकाश यादव अरेस्ट

REPORT TIMES 

जयपुर योजना भवन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. टीम ने इस मामले में जयपुर और यूपी के आजमगढ़ में एक साथ दो ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इनके कार्यालय के तहखाने में उनकी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और लगभग 1 किलो सोना जब्त किया गया था.दरअसल मई महीने में राजस्थान की राजधानी जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में 2 करोड़ साढे 31 लाख रुपए की नकद और एक किलो सोना बरामद किया गया था. इस मामले में जयपुर पुलिस ने डीओआईटी (DOIT) के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को आरोपी माना. जिसके बाद अशोक नगर थाना प्रभारी ने एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर वेद प्रकाश यादव को हिरासत में लेकर एसीबी को सौंप दिया.

ईडी ने दो ठिकानों पर की छापोमारी

वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय ने वेद प्रकाश यादव से जुड़े दो ठिकानों एक जयपुर और दूसरा यूपी के आजमगढ़ में छापेमारी की. वहीं ईडी ने वेद प्रकाश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मामला खुलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वेद प्रकाश को रिश्वत लेने का आरोपी माना था.

बेसमेंट की अलमारी से कैश और गोल्ड बरामद

जानकारी के मुताबिक एक सीसीटीवी फुटेज में वेद प्रकाश यादव योजना भवन के बेसमेंट में रखी उसी अलमारी में, जिसमें से कैश और गोल्ड बरामद हुआ था, उसमें बैग रखता नजर आ रहा था. इसी के आधार पर वेद प्रकाश को आरोपी बनाया गया. इसके बाद पूछताछ में यादव ने माना कि उसने अलग अलग टेंडर के लिए अलग-अलग लोगों से रिश्वत ली थी. वह रिश्वत की रकम घर न ले जाकर बेसमेंट के अलमारी में कई सालों से रख रहा था.

Related posts

प्रदोष व्रत के दिन वृष सहित इन 2 राशि वालों से प्रसन्न रहेंगे महादेव, बढ़ेगी आमदनी

Report Times

चिड़ावा कॉलेज की छात्रा राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में लेगी भाग

Report Times

5 साल तक दाल-मक्का-कपास पर MSP, केंद्र के नए MSP प्रस्ताव को समझने के लिए किसानो ने लिया दो दिन का वक्त

Report Times

Leave a Comment