Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभस्पेशल

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम 14 को : भगवान कल्याण राय और लाडली जी को दिया प्रथम निमंत्रण

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त शाम को अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा। वहीं शहीदों के सम्मान में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजक श्री विवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से निमंत्रण पत्र वितरण की शुरुआत नगर सेठ के रूप में प्रसिद्ध कल्याण राय मंदिर से की गई। सबसे पहले मंदिर महंत रविकांत पुजारी के माध्यम से भगवान कल्याण राय और लाडली जी को निमंत्रण दिया गया। इस दौरान परिषद संरक्षक मनोज मान, रोहिताश्व महला, संजय दाधीच, कमलकांत पुजारी, महेश शर्मा धन्ना, वेदांत तिवाड़ी, अमर सिंह कोकचा, सुभाष धाबाई सहित परिषद सदस्य मौजूद रहे। परिषद के संरक्षक रोहिताश्व महला ने बताया कि 14 अगस्त को सवा छह बजे राष्ट्रगान होगा।
इसके बाद भारत के नक्शे की रंगोली के किनारों पर दिए जलाकर अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन खेतड़ी के संत प्रशान्तानंद महाराज होंगे। शाम सात बजे से रात नौ बजे तक होने वाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति, शिव भक्ति और राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति विद्यार्थी देंगे। इस मौके पर शहीद हवलदार सत्यपाल की वीरांगना विनतोष देवी का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी शिवरतन गोदारा, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, सीआई विनोद सामरिया, समाजसेवी शीशराम हलवाई बतौर अतिथि शामिल होंगे।
Advertisement

Related posts

हेरोइन की तस्करी के लिए पाक ने भेजा चीनी ड्रोन, BSF ने प्लान को किया फेल

Report Times

MP में खुले में मीट-मछली की बिक्री पर रोक से बिफरीं मायावती, कहा-फैसले पर पुनर्विचार जरूरी

Report Times

माधुरी दीक्षित बांसुरी की धुन पर लहरायीं, किया क्लासिकल डांस

Report Times

Leave a Comment