Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

जिसकी फिल्म ने कमाए 1800 करोड़, सनी देओल की JAAT में दहाडे़गी वो एक्ट्रेस

रिपोर्ट टाइम्स।

सनी देओल जब भी पर्दे पर आते हैं खूब एक्शन होता है. एक बार फिर से वो लोगों को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं. वो लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मेकर्स एक एक करके इस फिल्म के किरदार से पर्दा उठा रहे हैं.

साउथ की दिग्गज अदाकार राम्या कृष्णन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर राम्या कृष्णन का एक पोस्टर शेयर किया है और उनके कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया.

राम्या कृष्णन हैं सनी देओल की फिल्म का हिस्सा

दुनियाभर में लगभग 1800 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ से राम्या कृष्णन काफी फेमस हुईं. इस फिल्म में उन्होंने शिवगामी देवी का किरदार निभाया था. उनका किरदरा काफी असरदार था. अब वो सनी देओल की ‘जाट’ में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में वसुंदबारा का किरदार निभा रही हैं.

Ramya Krishnan

राम्या कृष्णन

जो पोस्टर सामने आया है उसमें वो बड़ी सी कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. उनके इस फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में उनका रोल कुछ बड़ा होने वाला है. ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट में उन्हें काफी पसंद किया गया था. अब देखना होगा कि इस फिल्म के जरिए वो कैसा कमाल दिखाती हैं.

ये स्टार्स भी इस फिल्म का हिस्सा

जगपति बाबू, सैयामी खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. गोपीचंद मलिनेनी ने इस फिल्म का डायरेक्ट किया है, जो तेलुगु सिनेमा के एक मशबूर डायरेक्टर हैं. ऐसी चर्चा है कि मेकर्स ने इस फिल्म को काफी बड़ा बनाने की कोशिश की है. इस फिल्म में सनी एक दो नहीं बल्कि 6 विलेन से टकराएंगे. रणदीप हुड्डा और विनती कुमार सिंह उन 6 विलेन्स में से 2 हैं.

Related posts

PNB के लॉकर में सेंधमारी! 2.5 लाख की नकदी चट कर गए दीमक, बैंक कर्मियों के उड़े होश

Report Times

लोक अदालत में 173 मामलों का निस्तारण

Report Times

चुनावों से पहले ‘थर्ड फ्रंट’ की एंट्री का शोर! कौन साथ आएंगे, किसका बिगाड़ेंगे खेल?

Report Times

Leave a Comment