Report Times
latestOtherकरियरगुजरातटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

चप्पल को लेकर रवींद्र जडेजा की पत्नी की लड़ाई, सांसद ने रिवाबा को कहा-औकात में रहो

REPORT TIMES 

रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो सरेआम सांसद और मेयर पर चिल्लाने की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लड़ाई के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं. रिवाबा जामनगर से विधायक हैं. बताया जा रहा है कि मामला लखोटा झील का है. शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए निगम में एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में रिवाबा की मेयर बीना कोठारी और सांसद पूनम माडम से लड़ाई हो गई. मामले को शांत करने के लिए सांसद माडम आई, मगर रिवाबा का गुस्सा उन पर भी फट गया. उन्होंने मेयर और सांसद दोनों को सुनाते हुए कहा कि ज्यादा स्मार्ट ना बने. इसके बाद तो सांसद ने रिवाबा को कहा कि औकात में रहें, हशियार ना बनें. जामनगर की विधायक ने तो सांसद को यहां तक कह दिया कि बवाल की वजह वो ही हैं.

सांसद पर भड़कीं रिवाबा

रिवाबा ने माडम को कहा कि इस मामले को आपने की सुलगाया और अब आप आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. रिवाबा ने सांसद को कहा कि उन्होंने उनके लिए सार्वजनिक जगह पर स्मार्ट, ओवर स्मार्ट शब्दों का इस्तेमाल किया था. बवाल के बाद रिवाबा ने मीडिया से बातचीत में पूरा मामला बताया.

चप्पल को लेकर बवाल

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा  की पत्नी रिवाबा ने बताया कि शहीदों को श्रद्धाजंलि देते समय माडम ने चप्पल पहन रखी थी और जब उनकी बारी आई तो उन्होंने चप्पल उतार दी. इसके बाद सांसद ने बयान दिया कि उन्होंने दिखावे के लिए ऐसा किया था. रिवाबा ने कहा कि शहीदों को सम्मान देने के लिए उन्होंने अपनी चप्पल उतारी थी और सांसद के बयान पर उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि जब बात आत्मसम्मान की हो तो वो इस तरह की बातें नहीं सुन सकती.

Related posts

सीएम फडणवीस नक्सलियों को संरक्षण दे रहे, ऐसा क्यों कहां संजय राउत ने

Report Times

घरों में गोबर से बनाए गोवर्धन भगवान : घर -घर हो रही भगवान गोवर्धन की पूजा

Report Times

भजनलाल होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे

Report Times

Leave a Comment